---Advertisement---

Barmer News: सरकारी स्कूल के शिक्षक की छात्रा के साथ आपत्तिजनक चैट वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

---Advertisement---

स्थानीय संवाददाता, बाड़मेर, राजस्थान: जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा अपनी छात्रा के साथ की गई कथित आपत्तिजनक चैट वायरल होने के बाद शिक्षा जगत में सनसनी फैल गई है। यह घटना न केवल शिक्षकों की जिम्मेदारी और नैतिकता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है। मामला जिले के सेडवा थाना इलाके के किसी गाँव का बताया जा रहा है. कथित तौर पर चैट के तकरीबन 42 स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. हालांकि इस खबर की हम पुष्टि नहीं करते है.

घटना का विवरण

सूत्रों के अनुसार, यह मामला बाड़मेर जिले के एक गांव स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट में शिक्षक ने कथित तौर पर छात्रा से व्यक्तिगत और अनुचित बातें की हैं। मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चाएँ शुरू हो गई. हालांकि अब तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये आपत्तिजनक चैट किस टीचर की है.

मामला दर्ज नहीं

आपत्तिजनक चैट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर लगातार जारी है लेकिन अभी तक किसी पक्ष की और से स्थानीय थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है. 

शिक्षा जगत पर कलंक

इस घटना ने शिक्षक और छात्र के बीच पवित्र संबंध पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से शिक्षा व्यवस्था की गरिमा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर शिक्षा के मंदिर में इसी तरह की हरकते शुरू हो जाती है तो शिक्षा विभाग पर ये एक बड़ा सवालिया निशान है.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader