---Advertisement---

Bhilwara News: कारोई थाना पुलिस की कार्यवाही, 1 किलो 674 ग्राम गांजे के साथ 1 महिला-युवक को गिरफ्तार

---Advertisement---

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कारोई थाना पुलिस ने 1 किलो 674 ग्राम गांजे के साथ एक महिला युवक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटवारी मोहल्ला महेंद्रगढ़ में उमेश शर्मा के मकान में एक महिला गांजा सप्लाई करने आई है। सूचना पर एक टीम पटवारी मोहल्ले में उमेश शर्मा के मकान पर पहुंची। वहां एक महिला और एक युवक मिले जो इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर पॉलिथीन के पैकेट में काले रंग के पदार्थ का वजन कर रहे थे।

जब इस पैकेट को चेक किया तो इसमें गांजा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन दोनों से गांजा लाने-ले जाने संबंधित डिटेल पूछताछ में लगी है।

ये थे टीम में शामिल

कार्रवाई करने वाली टीम में थाना इंचार्ज लक्ष्मी नारायण गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल विक्रम, मोहनलाल, महिला कॉन्स्टेबल प्रेम और राजवीर शामिल थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader