राजस्थान ई खबर, जयपुर: प्रदेश सरकार ने राजस्थान का भू-नक्शा अब ऑनलाइन कर दिया है. इस नक़्शे की मदद से लोग अपने खेत, जमीन या प्लाट का नक्शा घर बैठे बेहद ही आसानी से देख पाएंगे. Bhunaksha Portal की मदद से अब राजस्थान के लोगों को उनकी जमीन की जानकारी के लिए तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे.
सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर- Rajasthan Bhunaksha Portal
इससे पहले प्रदेश के नागरिकों को अपनी जमीन का नक्शा (Bhu Abhilekh Naksha) देखने के लिए सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब, “भू नक्शा राजस्थान” ऑनलाइन सेवा के शुरू होने के बाद यह जानकारी घर बैठे ही उपलब्ध हो गई है।
इस सेवा से नागरिकों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। भू नक्शा, जिसे हम जमीन का नक्शा भी कहते हैं, जमीन की सीमाओं को दर्शाता है ताकि लोग अपनी जमीन की पहचान कर सकें। इसमें आस-पास के खेत भी देखे जा सकते हैं।
नागरिक सशक्तिकरण मुख्य उद्देश्य- Bhu Abhilekh Naksha Portal
राजस्थान में भू नक्शा ऑनलाइन लाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से सरकार पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार में कमी लाने का प्रयास कर रही है।
राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर लोग अपनी जमीन के नक्शे के साथ-साथ गांव का नक्शा भी देख सकते हैं। यह सुविधा जमीन की खरीद-फरोख्त या उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने में काफी मददगार साबित होती है।
जमीन खरीद-बिक्री में होगी आसानी- Bhu Abhilekh Rajaswa
राजस्व विभाग द्वारा तैयार किए गए जमीन के नक्शे “Bhunaksha Rajasthan” पोर्टल पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन नक्शा देखना, खासकर जमीन की खरीद-बिक्री या अन्य जानकारी के लिए, अत्यंत लाभकारी है। इसीलिए “Bhu Naksha Portal” का उपयोग करना काफी फायदेमंद साबित होता है।
राजस्थान राजस्व विभाग का “Bhunaksha Rajasthan” पोर्टल एक उपयोगी तकनीक है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का नक्शा (भू नक्शा) कहीं से भी ऑनलाइन डाउनलोड (Bhunaksha Rajasthan Portal) कर सकता है। यह राजस्थान सरकार का सराहनीय कदम है, जो राज्य के नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगा।