Rajasthan E Khabar: दिवाली पर राजस्थान के शिक्षकों ने OPS को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना का जयपुर के विनोबा ज्ञान मंदिर में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ.
इस सम्मलेन में शिक्षक व शिक्षिकाओं को विचार साझा करने के लिए खुला मंच रखा गया. इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी.
इस दौरान शिक्षकों ने अध्यापन के दौरान आने वाली परेशानियों व विद्यार्थियों के हितों से जुडी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखीं. साथ ही OPS को लेकर सरकार को संघठन की और से ज्ञापन देने की बात भी कही.
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को यथावत रखने, तबादला नीति को पारदर्शी रखने, स्कूलों में रिक्त पद भरने, वेतन विसंगति दूर करने व अधिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों पर स्थापित करने की मांगे सम्मलेन के मंच से प्रमुखता के साथ उठाई गई.
पिछली कांग्रेस सरकार ने 1 जनवरी 2004 या उसके बाद के सरकारी कर्मचारियों को NPS की जगह OPS के तहत रखने का प्रावधान लागू किया था उसे यथावत रखने की मांग की गई है. OPS के लागू होने के बाद से कर्मचारियों की सैलेरी में कटौती बंद हो गई थी.