---Advertisement---

बिश्नोई समाज का बाड़मेर बंद: हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे पर्यावरण प्रेमी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

---Advertisement---

कार्यालय संवाददाता, बाड़मेर: राजस्थान में नए ट्री प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर बिश्नोई समाज का बीकानेर, जोधपुर व गंगानगर के बाद आज बाड़मेर बंद का आव्हान सफल रहा. इस दौरान हजारों की संख्या में बिश्नोई समाज समेत 36 कौम के लोग जिला मुख्यालय पर जुटकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को व्यापारियों ने भी समर्थन दिया जिससे बंद सफल हो पाया.

पुलिस तैनात, शहर बना छावनी

बाड़मेर बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरतती रही।

व्यापारियों ने समर्थन देते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे. ( तस्वीर बाड़मेर के मुख्य बाजार से)

क्या है बिश्नोई समाज की मांग?

बिश्नोई समाज लंबे समय से पेड़ों की कटाई पर सख्त प्रतिबंध लगाने और एक प्रभावी वृक्ष संरक्षण कानून लागू करने की मांग कर रहा है। समुदाय का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए कानून का सख्त होना बेहद जरूरी है, ताकि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जा सके।

नेहरू नगर ओवरब्रिज से कलेक्ट्रेट की तरफ़ जाते प्रदर्शनकारी

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। समाज ने ज्ञापन में अवैध पेड़ कटाई पर सख्त रोक लगाने और एक मजबूत वृक्ष संरक्षण कानून लागू करने की अपील की।

शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते प्रयावरण प्रेमी

आगे क्या?

बिश्नोई समाज ने साफ किया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। समाज के नेताओं ने कहा कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते प्रयावरण प्रेमी
---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Leave a Comment

loader