जयपुर न्यूज़ डेस्क जी क्लब पर फायरिंग करने वाले लॉरेंस के दो गुर्गों को कोर्ट ने 2-2 साल कैद की सजा सुनाई है। लॉरेंस के इन शूटरों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। जज रविकांत जिंदल ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 224 और 34 के तहत लगाए गए आरोपों को सही पाया। सोमवार को जयपुर महानगर प्रथम की एडीजे-4 कोर्ट ने लॉरेंस गैंग के दो शूटर आगरा निवासी प्रदीप शुक्ला और उत्तराखंड निवासी ऋषभ को पुलिस पर हमला करने और कस्टडी से भागने की कोशिश करने का दोषी माना।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग न्यूज़ 18 फरवरी 25, सीईटी का रिजल्ट जारी, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट” width=”882″>
पुलिस पर फायरिंग की
मामले को लेकर स्पेशल पीपी (सरकारी अभियोजक) अनिल चौधरी ने बताया कि जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगरा से जयपुर ला रही थी। इस दौरान 31 जनवरी 2023 को सुबह-सुबह खो नागोरियन इलाके में तीनों आरोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। तीनों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। क्रॉस फायरिंग में तीनों घायल हो गए। इन तीनों आरोपियों में से एक नाबालिग था। जिसका केस जुवेनाइल बोर्ड में चल रहा है। वहीं, आज कोर्ट ने दो आरोपियों (प्रदीप-ऋषभ) को सजा सुनाई है।
17 राउंड गोलियां चलाईं, सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी
जी क्लब फायरिंग मामले में चल रहा ट्रायलइन तीनों आरोपियों ने करीब दो साल पहले जयपुर के सीतापुरा स्थित जी क्लब पर देर रात फायरिंग की थी। तीनों बाइक पर सवार होकर क्लब के बाहर पहुंचे थे। यहां तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद ऋतिक बॉक्सर ने जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली। उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा- राम-राम जयपुर। जी क्लब जयपुर पर हुई यह फायरिंग मैंने, ऋतिक बॉक्सर और अनमोल विश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने की है। याद रखना, सबकी बारी आएगी। जी क्लब पर फायरिंग के मामले में दोनों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है।
जयपुर के जी क्लब में फायरिंग करने वाले तीन शूटरों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट के सीएसटी में तैनात आरपीएस अधिकारी खलील अहमद ने मामला दर्ज करवाया है। साथ ही खलील की रिपोर्ट पर तीनों शूटर प्रदीप, ऋषभ, एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सीआई खोहनागोरियान को दी गई है।