---Advertisement---

राजस्थान के इन 9 शहरों में बनेंगे बाईपास, डीपीआर के लिए बजट की मंजूरी

---Advertisement---

Rajasthan e Khabar: राजस्थान पीडब्ल्यूडी विभाग ने 9 शहरों में बाईपास को लेकर डीपीआर बनाने के लिए बजट की मंजूरी दी है. आज हम आपको इस खबर में उन शहरों का नाम बताएंगे जहाँ से बाईपास निकाला जाएगा. राजस्थान सरकार प्रदेश के कुल 9 शहरों में बाईपास बनाने की कार्ययोजना पर काम कर रही है.

पिछले बजट में इसकी घोषणा की गई थी जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने स्वीकृत कार्यों की डीपीआर बनाने के लिए बजट मंजूर किया गया है. डीपीआर में लगभग 5.95 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि राज्य के प्रमुख शहरों में यातायात की समस्या को देखते हुए समाधान के तौर पर इन बाईपास को बनाया जाएगा. बजट की घोषणा के बाद अब जल्द ही इसके काम शुरू कर दिए जाएंगे. इससे जनता को बाजारों में जाम से राहत मिलेगी. 

पिछले बजट में प्रदेश की भाजपा सरकार ने 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया था. इनके काम भी जल्द शुरू होने का अंदेशा है. ये एक्सप्रेस वे 2 हजार 756 किलोमीटर लंबे है।

इन 9 शहरों के बनेंगे बाईपास

जाम से राहत के लिए सरकार प्रदेश के प्रमुख 9 शहरों में बाईपास बनाएगी. इन शहरों की सूची कुछ इस प्रकार से है-  भरतपुर- बरसों से बरसों से त्योगा, भरतपुर: लुधावई टोल से तुहिया, मुरवरा, और भांडोर होते हुए. सीकर: एनएच-52 रामू का बास से एनएच-08 कुण्डली तक. हनुमानगढ़: हनुमानगढ़-सूरतगढ़ सड़क से हनुमानगढ़ संगरिया सड़क तक. धौलपुर: एनएच-123 से एनएच-11बी धौलपुर तक और एनएच-44 से एनएच-2ए धौलपुर तक.सवाईमाधोपुर: सूरवाल से कुस्तला तक. चूरू: रिंग रोड तारानगर, बालेरी, रतनगढ़, देपलसर होते हुए एनएच-52 तक. झुंझुनूं: मंडावा-झुंझुनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड, एनएच-11 से एनएच-08 तक और सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं उदयपुरवाटी रोड तक. करौली: मण्डरायल-करौली-हिंडौन-मानवा (एनएच 01) हिंडौन सिटी से करौली तक. सुजानगढ़ (चूरू): एनएच-58 से मेगा हाईवे सुजानगढ़ तक.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader