---Advertisement---

Rajasthan News: एयरपोर्ट पर मनाया सीआईएसएफ का इंडक्शन डे : भारत का पहला एयरपोर्ट जहां सीआईएसएफ ने संभाली थी सुरक्षा की जिम्मेदारी, डॉग स्क्वायड और जवानो ने दिखाएं करतब 

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को सीआईएसएफ का इंडक्शन डे मनाया गया। इस दौरान डॉग स्क्वायड और जवानो ने करतब दिखाए। जयपुर भारत का पहला एयरपोर्ट हैं, जहां 3 फरवरी, 2000 (25 साल पहले) को सीआईएसएफ ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और विशिष्ट अतिथि चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा रहे। 

इस मौके पर सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट नरपत सिंह ने पिछले एक साल में सीआईएसएफ की उपलब्धियों की जानकारी दी। कमांडेंट सिंह ने बताया कि पिछले कई सालो से सीआईएसएफ अपना काम मुस्तैदी से करती आई है। हर तरह के हालत संभालने को तैयार हैं। इस मौके पर सीआईएसएफ डॉग स्क्वायड ने करतब दिखाया। क्यूआरटी के सुरक्षा जवानों ने हथियार खोलने और बंद करने, वीआईपी सुरक्षा से जुड़े करतब दिखाए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader