जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर तेल-गैस कंपनियों ने आज एलपीजी की कीमतों में बदलाव करते हुए कॉमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। कंपनियों ने बीती रात कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 6.50 रुपए की कटौती की है। इस साल लगातार दूसरे महीने कीमतों में कटौती की है।राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1831.50 रुपए की जगह 1825 रुपए में मिलेगा।इससे पहले कंपनियों ने इसी साल जनवरी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए की कटौती की थी।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।