---Advertisement---

Rajasthan News: Chittorgarh घूमने जाए तो इन 5 ऐतिहासिक जगहों की जुरूर करे सैर, वरना बाद में होगा पछतावा

---Advertisement---

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क  –  राजस्थान अपने समृद्ध इतिहास और ऐतिहासिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। देश का सबसे बड़ा किला भी राजस्थान में ही है। ऐसे में अगर आप छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो चित्तौड़गढ़ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

रणकपुर मंदिर
रणकपुर मंदिर चित्तौड़गढ़ से कुछ दूरी पर है, जो एक जैन मंदिर है। इस मंदिर में 1444 स्तंभ हैं।

कालिका माता मंदिर
चित्तौड़गढ़ किले के अंदर एक पुराना मंदिर है, जो कालिका माता का है, जो शक्ति की देवी हैं। मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सरल और सुंदर है।

विजय स्तंभ
चित्तौड़गढ़ किले के अंदर एक विशाल स्तंभ है, जिसे विजय स्तंभ कहा जाता है, जिसे महाराणा कुंभा ने 1440 में मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को हराने की याद में बनवाया था। इसकी ऊंचाई 92 फीट है।

पद्मिनी महल
चित्तौड़गढ़ किले के अंदर पद्मिनी महल है। इस महल को रानी पद्मिनी के नाम से जाना जाता है। रानी पद्मिनी की खूबसूरती और बहादुरी के किस्से काफी मशहूर हैं।

राजपूत वीरता का प्रतीक
चित्तौड़गढ़ किला भारत का सबसे बड़ा चित्तौड़गढ़ किला है, जिसे राजपूत वीरता का प्रतीक माना जाता है। यहाँ कई युद्ध हुए हैं। इस किले के अंदर कई महल, मंदिर और इमारतें हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader