---Advertisement---

Rajasthan News: Phone Tapping मामले में मंत्री बेढम का Sachin Pilot पर तीखा पलटवार, मानेसर कांड याद दिलाया मचाया सियासी बवाल

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में फोन टैपिंग के मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान का जोरदार तरीके से पलटवार किया। उन्होंने उन्हें मानेसर की घटना की भी याद दिलाई। इसके अलावा मंत्री ने फोन टैपिंग पर भी सफाई दी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सचिन पायलट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है। किरोड़ी लाल मीना मामला भाजपा का अंदरूनी मामला है और यह मामला भी फर्जी खबर है। मैं गृह राज्य मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री का फोन टैप नहीं किया गया।

मंत्री ने पायलट को मानेसर की घटना की भी याद दिलाई
मंत्री बेढम ने बुधवार को यहां बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के बहादुर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज करानी है। वह शायद भूल गए हैं कि कांग्रेस के राज में उन्हें खुद एक होटल में बंद कर दिया गया था और उनका अपमान भी किया गया था। उनके गुट के एक विधायक ने तो प्रेस के सामने आकर साफ तौर पर कहा था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। सचिन पायलट ने दिया था ये बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा था कि फोन टैपिंग गंभीर अपराध है। पहले हुआ हो या अब, इसकी जांच होनी चाहिए। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल के फोन टैपिंग के आरोप को लेकर पायलट ने कहा था कि वे कोई विपक्ष के नेता या साधारण आदमी नहीं हैं। वे कैबिनेट मंत्री हैं। जब वे कह रहे हैं कि उनका फोन टैप हो रहा है तो सच सामने आना चाहिए कि दोषी कौन है, नेता, अफसर, पुलिस अफसर।

पायलट ने कहा था कि यह क्या मजाक है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। मंत्री सरकार का अंग होता है। उनका बयान सरकार का ही माना जाएगा। अगर किसी सूत्र ने मीना को फोन टैपिंग की बात बताई है तो इसका खुलासा होना चाहिए। सरकार को स्पष्टीकरण देकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। विधानसभा में भी हमारी पार्टी ने इस पर जवाब मांगा था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader