---Advertisement---

Rajasthan News: Ashok Gehlot के आरोप के बाद हरकत में आई भजनलाल सरकार, गलता तीर्थ की उपेक्षा को जयपुर कलेक्टर ने बुलाई अर्जेंट बैठक

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलता तीर्थ की उपेक्षा को लेकर भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके बाद भजनलाल सरकार हरकत में आ गई है। गलता पीठ की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर आज बैठक करेंगे। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा भगवान के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन जब उनकी सेवा करने की बात आती है तो फेल साबित होती है।

राजस्थान का यह बेशकीमती काला पत्थर है विवाद की जड़, जांच में खुलेंगी परतें
गहलोत ने आरोप लगाया कि 23 दिन तक गलता जी तीर्थ पर भगवान को फूल-मालाएं नहीं चढ़ाई जा सकीं। जिससे 521 साल पुरानी परंपरा टूट गई। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताते हुए कहा कि जब प्रदेश की राजधानी स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल का यह हाल है तो अन्य धार्मिक स्थलों का क्या हाल होगा।

उन्होंने भाजपा को ‘चुनावी हिंदू’ बताते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है, लेकिन जब धार्मिक स्थलों के रख-रखाव की बात आती है तो कोई ध्यान नहीं देता। गहलोत के इस बयान के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया और जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने गलता तीर्थ की व्यवस्थाओं को लेकर आज सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। कलेक्टर इस बैठक में तीर्थ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेंगे। गौरतलब है कि जयपुर जिला कलेक्टर गलता पीठ के ट्रस्ट के प्रशासक भी हैं, जिसके चलते तीर्थ स्थल की जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन पर आती है।

पिछले दो दिनों से यह मुद्दा लगातार चर्चा में था, लेकिन गहलोत के बयान के बाद सरकार हरकत में आई। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार वोट बैंक की राजनीति करने में माहिर है। प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक कर हिंदू भावनाओं को भुनाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जब धार्मिक स्थलों की देखभाल का समय आता है तो उदासीन रवैया अपना लेती है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader