सीकर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के सीकर में सांवली रोड स्थित खेल स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं। 8.60 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक में निर्माण एजेंसी ने एक्सपायरी डेट के केमिकल का इस्तेमाल किया है। इस मामले में जिला खेल अधिकारी ने भी निर्माण एजेंसी पर आरोप लगाया है। सिंथेटिक ट्रैक में एक्सपायरी डेट के केमिकल का इस्तेमाल कर गुणवत्ता को प्रभावित किया गया है। खास बात यह है कि निर्माण एजेंसी ने इस खेल को छिपाने के लिए एक्सपायरी डेट वाले कई ड्रमों के ढक्कन और सील जला दी।
सबूत मिटाने की कोशिश
सीकर के जिला खेल स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण में 75 ड्रम रखे हुए थे, जिनकी एक्सपायरी डेट 23 जून और 27 जून 2024 हो चुकी थी। आरोप है कि जैसे ही खेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस खेल की जानकारी मिली तो कंपनी के कर्मचारियों ने सबूत मिटाने के लिए ढक्कन भी जला दिए।
अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
खेल परिषद के तत्कालीन सचिव सोहनलाल चौधरी और मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ट्रैक के काम का निरीक्षण कर चुके हैं। दोनों ने निरीक्षण के दौरान ड्रमों में एक्सपायरी डेट के केमिकल पाए। उन्होंने कंपनी को ट्रैक पर इनका प्रयोग न करने की हिदायत दी। कंपनी ने शनिवार और रविवार को ट्रैक निर्माण में इनका प्रयोग किया है। यदि कंपनी द्वारा एक्सपायरी डेट का सामान प्रयोग किया गया है तो जिला खेल अधिकारी को अवगत कराना चाहिए था। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
एक्सपायरी डेट के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया
इन डिब्बों और ड्रमों पर केवल एक्सपायरी डेट लिखी है, निर्माण तिथि नहीं। केमिकल की पांच साल की गारंटी है, इस अवधि में यदि कोई कमी होगी तो उसे ठीक कराएंगे। यदि ड्रमों के रैपर आग में जल रहे हैं तो इसकी जांच कराएंगे।