---Advertisement---

Manmohan Singh Death: यासीन मलिक को बुलाया गया था पीएम आवास? डॉ. मनमोहन सिंह के साथ वायरल तस्वीर का सच

---Advertisement---

Manmohan Singh Death: कश्मीर के एक अलगाववादी नेता यासीन मलिक के साथ भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक फोटो काफी वायरल है. कुछ वर्षो पहले यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के जुर्म में दोषी करार भी दिया था साथ ही उसने अपना जुर्म भी कबूला था. चलिए अब आपको बताते है क्या है इस तस्वीर की सच्चाई…

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इधर, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मनमोहन लंबे समय से उम्र से जुडी बिमारियों से ग्रसित थे। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था। एम्स के हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व पीएम ने रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिय पर वायरल हो रही यह तस्वीर 17 फरवरी 2006 की है। कश्मीर को लेकर अलगाववादी नेतां, कश्मीर के अन्य नेताओं और संगठनों के साथ राउंड टेबल टॉक से पहले उन्होंने जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासिन मलिक से मुलाकात की थी। गेटी इमेजेज पर यह तस्वीर उपलब्ध है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने यह तस्वीर उपलब्ध करवाई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने यासीन मलिक को पीएम आवास पर बुलाया था। इस मुलाकात के दौरान मनमोहन सिंह यासीन मलिक से गर्मजोशी से मिले थे। पीएम आवास से निकलकर उसने मीडिया से बात भी की थी। 2019 में मोदी सरकार ने यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगा दिया। उसे 2017 में गिरफ्तार कर लिया गया था। यासीन के साथ कई अन्य अलगाववादी नेताओं पर भी टेरर फंडिंग का शिकंजा कसा गया। आजकल वह तिहाड़ जेल में है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader