Rajasthan E Khabar: राज्य मंत्री के के विश्नोई दिवाली से ठीक पहले बाड़मेर दौरे पर है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित दिव्यांग शिविर में के के विश्नोई ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी उपचुनाव को लेकर पूरी ताकत के साथ लगी हुई है. निश्चित ही नतीजे भाजपा के पक्ष में आएँगे. जनता प्रदेश की सरकार के पक्ष में है.
नागौर से RLP के सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर बड़ा बयान देते हुए मंत्री विश्नोई ने कहा कि “हनुमान बेनीवाल को लेकर मैं ज्यादा तो टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जनता हम सभी जनप्रतिनिधियों को जीताकर कार्य करने के लिए भेजती है और उन्होंने अलायंस अलग-अलग समय में किए है। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के साथ किए है। जनता के सपनों को तोड़ने का काम उन्होंने किया है। यहां से जीताने के बाद जनता विकास के कार्य चाहते है। वो केवल विकास कार्य नहीं करके लड़ने में विश्वास रखते है। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको जनता के काम करने चाहिए। हनुमान बेनीवाल को सुझाव देना चाहूंगा। मंत्री ने कहा कि रेंवतराम डागा और हम बीजेपी का वनवास नहीं खत्म करेंगे यह वहां खीवसर की जनता वनवास खत्म करेंगी.”

बतादे कि जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श स्टेडियम में दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर में दिव्यान्गों को कृत्रिम अंगों के साथ उपकरण भी वितरित किए. इस दौरान दिव्यांगजन वेबपोर्टल की शुरुआत भी की गई.
बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर उपखंड मुख्यालय स्तर के आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दिव्यान्गों को चिन्हित किया गया साथ ही राज्य सरकार द्वारा इन चिन्हित दिव्यांगो को कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध भी किया.
जिले में विशेष तौर पर दिव्यांगो के लिए उपकरण व कृत्रिम अंग वितरण के लिए स्वीकृति जारी की है. कलेक्टर डाबी ने बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यागों को 130 ट्राइसाइकिलें, 60 व्हील चेयर, 50 छड़ी, 100 श्रवण यंत्र, 100 बैशाखी बड़ी 100 एवं 100 बैशाखी छोटी वितरित की गई।

मंत्री विश्नोई ने कार्यक्रम को लेकर बोलते हुए कहा कि बाड़मेर की धरती से यह दूरगामी सोच देश के प्रधानमन्त्री मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा की है. मुख्यमंत्री शर्मा ने पिछले राजस्थान के बजट में दिव्यांग जनों के लिए विशेष प्रावधान रखा है.
पुरे प्रदेश में लगेंगे ऐसे शिविर
मंत्री के के विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर के बाद राजस्थान प्रदेशभर में राज्य सरकार दिव्यांगो को सरकारी स्कीमों से जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन करेगी. ऐसे शिविर पुरे प्रदेश में लगेंगे जिसकी शुरुआत बाड़मेर जिले से हुई है.