---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur के इस एरिया में अचानक सड़क में हुआ 15 फीट गहरा गड्ढा, जानकारी मिलते ही एक्शन में आया नगर निगम प्रशासन

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर इलाके में बीटू बाईपास चौराहे के पास आज सड़क धंस गई। सड़क धंसने से 12 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क धंसने से सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहीं से लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन के एईएन नीरज मीना ने बताया कि केमिकल वेस्ट व अन्य कारणों से लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। इस कारण यहां हर साल ऐसी घटनाएं हो रही हैं। 

इस लाइन को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइन की मरम्मत का आधे से ज्यादा काम हो चुका है और संभावना है कि देर रात तक लाइन की मरम्मत कर गड्ढे को भर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज जब लाइन क्षतिग्रस्त हुई तो इसकी वजह से सड़क का 15 गुणा 5 फीट हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि इस सीवर लाइन को बिछे हुए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं। पुरानी लाइन और बढ़ती आबादी के दबाव के कारण यह लाइन अब जर्जर हो चुकी है। इसके कारण हर साल यह टूट रही है। 

इसके कारण बार-बार सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं। 900 एमएम की यह लाइन मानसरोवर के पूरे क्षेत्र के सीवर के पानी को देहलवास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाती है। इससे पहले जुलाई 2024 में भी इसी सीवर लाइन के टूटने से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया था। पिछले 6 साल में यह चौथी बार है, जब सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क धंस गई।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader