राजस्थान ई खबर, जयपुर: जिले के अजमेर रोड स्थित 200 फीट चौराहा के पास नवनिर्मित हीरापुरा बस टर्मिनल से नवम्बर से बसों का संचालन की तैयारी है. हालांकि इस बस स्टैंड से सितम्बर माह में बसों के संचालन की तैयारी थी लेकिन तैयारी को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. इस नए बस टर्मिनल से अजमेर के रूट की बसों का संचालन होगा.
इस बस स्टैंड की खासियत यह है कि ये राजस्थान का पहला बस स्टैंड है जहाँ से निजी व रोडवेज बसों का संचालन एक साथ होगा. इस रूट पर चलने वाली 25 प्रतिशत बसों का रोडवेज संचालन यही से करेगा. साथ ही यहाँ अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा. इसके अलावा यहाँ बुकिंग काउंटर भी लगाएं जाएंगे. इसी बस स्टैंड से करीब 50 निजी बसों का संचालन किया जाएगा.
मनी बस व ई रिक्शा का होगा संचालन- New Bus Stand In Rajasthan
वहीं, बस ऑपरेटर्स की तरफ से मांग की गई है कि स्टेट कैरिज की बसों को संचालन के रूप में 50 रुपए शुल्क रखा जाए. इसके अलावा सिटी व उप नगरीय मार्ग का सर्वे भी प्रशासन कराएं. साथ ही आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए बस स्टैंड चिन्हित करने की कार्यवाही पूरी की जाएगी. टर्मिनल से JCTSL, निजी मिनी बसों (सिटी बस) और ई रिक्शा का भी संचालन किया जाएगा.
8 रूटों पर चलाएं जाएँगे 10 सीट टेम्पो- Hirapura Bus Stand
जयपुर जिले के अजमेर रोड पर बनकर तैयार हीरापुरा बस स्टैंड (Hirapura Bus Stand) पर यात्रियों का आवागमन बढ़ाने के लिए RTO की ओर से नए सार्वजनिक परिवहन सेवा के मार्ग शुरू किए गए हैं. RTO की ओर से 10 सीटर टैम्पो के नए रूट खोलने की सिफारिश की गई है.
हीरापुरा बस टर्मिनल (Hirapura Bus Terminal) के आस-पास मानसरोवर, मांग्यावास, भांकरोटा, अजमेर रोड, वैशाली नगर, सिरसी, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा. इन इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहन बढ़ने से आवागमन आसान होगा.