---Advertisement---

New Year 2025: 1 जनवरी से बदल जाएगा राजस्थान की इन 66 ट्रेनों का टाइम टेबल, 8 ट्रेनों की बढ़ेगी रफ़्तार

---Advertisement---

New Year 2025: भारतीय रेलवे 1 जनवरी से 66 ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव करने जा रहा है. नए टाइम टेबल के लागू होने के बाद से ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी होगी साथ ही यात्रियों के समय में 5 मिनट से 90 मिनट तक की बचत होगी. इन ट्रेनों में उत्तर पश्चिम रेलवे की 66 ट्रेनों को शामिल किया गया है. इनके समय में आंशिक बदलाव किया गया है. 

इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

इनके अलावा 34 ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन बदलेगा, 10 ट्रेनों के नंबर बदलेंगे और 45 ट्रेनें स्पेशल से नियमित हो जाएंगी. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार नए साल से दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन के संचालन समय में 90 मिनट, बठिंडा-जयपुर ट्रेन के संचालन समय में 20 मिनट, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-भिवानी ट्रेन,बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन व लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10-10 मिनट, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन में 15 मिनट की बचत होगी.

इसी प्रकार जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर ट्रेन, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पली-भगत की कोठी समेत 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जाएगा. यशवंतपुर-जयपुर, उदयपुर-सिटी-असारवा, साबरमती-वाराणसी समेत 10 ट्रेनें नए नंबर से चलेंगी. बठिंडा-जयपुर-बठिंडा ट्रेन, बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा, धुरी-बठिंडा-धुरी समेत 45 ट्रेनें स्पेशल की बजाय नियमित हो जाएंगी.

ये बन जाएंगी सुपरफास्ट

उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर ट्रेन, साबरमती-वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड ट्रेन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनकर संचालित होंगी. इससे स्पीड और किराए दोनों में वृद्धि होगी. इनके अलावा भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन हमसफर बनकर संचालित होगी.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader