जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक आदेश जारी कर 70 अभियंताओं के तबादले किए है। शासन उप सचिव की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। आदेश के अनुसार एसई, एक्सईएन, एईएन और जेईएन को दूसरी जगह स्थानांतिरत किया गया है। स्थानांतरण आदेशों में जिन अभियंताओं का तबादला किया गया है, उसमें एसई, एक्सईएन, एईएन और जेईएन शामिल है।