---Advertisement---

Politics News: काग्रेस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का प्रहार, बोले- कांग्रेस ने किया बाबा साहेब का अपमान, भाजपा ने दिया सम्मान 

---Advertisement---

Politics News, जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा संविधान गौरव अभियान चलाकर देशभर में कांग्रेसियों का दोहरा चरित्र उजागर करेगी। जिला, मंडल और बूथ स्तर तक समिति बनाई है जो जनता को कांग्रेस के काले कारनामें बताएगी। कांग्रेसियों ने संविधान का अपमान किया और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को संसद में जाने से रोका। उनके खिलाफ  उम्मीदवार खड़ा कर हराने का षडयंत्र रचा। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने उनके सम्मान में पंचतीर्थ बनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने तो विदेश में जमीन खरीदकर उनकी शिक्षा स्थली पर स्मारक बनाया।

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में स्पष्ट कहा है कि कांग्रेसियों को अब अंबेडकर याद आ रहे हैं, अगर कांग्रेसी नेता सच्चे मन से उनका सम्मान करना चाहते तो पहले करते लेकिन अब जब भाजपा उन्हें सम्मान दे रही है तो कांग्रेसी श्रेय लेने के लिए इस तरह का कार्य कर रहे हैं। भाजपा ने गांधी, अंबेडकर, सरदार पटेल सहित तमाम महापुरूषों को सम्मान दिया। इन्हें कांग्रेस ने दरकिनार कर दिया था। 

कांग्रेस ने नौकरियों को अटकाया

राठौड़ ने कहा कि गहलोत-डोटासरा को पता होना चाहिए कि सीएम भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस पर युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए। ये कांग्रेस को देनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस ने इनको अटकाए रखा। कांग्रेस ने ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, रिफाइनरी जैसे कार्यों को लटकाए रखा। ये कार्य ऐसे थे जो कांग्रेस सरकार कर सकती थी लेकिन नहीं किए। भाजपा सरकार ने आते ही प्राथमिकता से किया। ऊर्जा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गए गलत एग्रीमेंट को भी भाजपा सरकार ने भुगतान किया। जनता को भी परेशान नहीं होने दिया। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader