---Advertisement---

Rajasthan News: नेशनल हाईवे-27 पर तलावड़ा रोड के पास हादसा, स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलटी, 40 से ज्यादा सवारियां घायल

---Advertisement---

बारां। बारां में सुबह तलावड़ा रोड के निकट नेशनल हाईवे-27 पर सवारियों से भरी एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 40 से अधिक सवारियां घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार बस कानपुर से सूरत और अहमदाबाद जा रही थी। घटना के  बाद बारां बाइपास पर तलावड़ा रोड के पास बस के आसपास स्थानीय निवासियों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और घायलों को बचाने में जुट गए। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि सुबह बारां बाइपास पर तलावड़ा रोड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों का आरोप था कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। 

के्रन की सहायता से बस को सीधा किया 
वहीं तलावड़ा रोड के पास बस पलटने की घटना के बाद रोड पर स्थानीय निवासियों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। बाद में पलटी बस को सीधा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई और के्रन की सहायता से बस को सीधा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल और स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा व अंता विधायक कंवरलाल मीणा मौके पर पहुंचे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader