---Advertisement---

Rajasthan Affair Story: शादीशुदा औरत को अपने से 17 वर्ष छोटे प्रेमी हुआ इश्क, फिर किया ये काम

---Advertisement---

Rajasthan Affair Story, अलवर। प्रेम प्रसंग में 52 साल के पति का बार-बार अड़ंगा, 42 साल की पत्नी को इतना अखर गया कि उसने खुद से करीब 17 साल छोटे प्रेमी से मिलकर पति का गला कटवा दिया। पहले पत्नी ने पति को बुलाया। प्रेमी ने आकर उसका किडनैप किया, उसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के इशारे पर पति को निर्वस्त्र कर पीटा। फिर शराब पिलाकर उसका गला और नाक काट कर मर्डर कर दिया। इसके बाद शव को थाने से 300 मीटर दूर फेंक दिया। पूरा मामला अलवर जिले के थानागाजी कस्बे का है। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे अलवर के थानागाजी थाने से 300 मीटर दूर एक निर्वस्त्र लाश पड़ी मिली।

सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लेकिन पहले दिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कस्बे और आसपास के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब मुखबिर से सूचना मिली कि यहां एक व्यक्ति रुका हुआ था। जो 4 दिन तक शराब के नशे में दिखा। उसके बाद सीसीटीवी खंगाले। इसके बाद पता चला कि मृतक रामपाल मीना पुत्र मूलचंद मीना निवासी महुआ कला, मालाखेड़ा, अलवर है। उसकी पत्नी छोटी देवी से पता किया गया तो वह अनजान बनी रही। उसके बाद पुलिस को छोटी देवी के सुभाष पुत्र दयाराम से अवैध संबंध होने का पता चला। 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

पति बन रहा था प्रेम प्रसंग में बाधा
पुलिस ने सख्ती की तो महिला ने राज खोला कि पति उसके प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना हुआ था। उसी के कहने पर सुभाष ने उसके पति रामपाल को खत्म कर दिया। खुद भी शराब पी और अकबरपुर से रामपाल का किडनैप कर थानागाजी लेकर आया। यहां एक होटल के ऊपर कमरा लेकर 4 दिन रामपाल को रखा। फिर उसी होटल से बड़ा चाकू लेकर आया। नशे में ही रामपाल का गला काट दिया। आखिर में नाक भी काट दी। निर्वस्त्र पहले ही कर दिया था। आरोपी सुभाष की तलाश जारी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader