---Advertisement---

Rajasthan Farmers: राजस्थान के किसानों को सरकार अपने खर्च पर भेजेगी विदेश, इस तरह करें आवेदन

---Advertisement---

Rajasthan E Khabar, Jaipur; Rajasthan Farmers: राजस्थान के किसानों व पशुपालकों को सरकारी खर्च पर विदेश भेजने की तैयारी में है. विदेश भेजने के लिए इस बार कई मानक निर्धारित किए गए है. जानकारी के लिए बता दे कि सरकार विदेश भ्रमण व ट्रेनिंग करने के लिए हर साल सैकड़ों किसानों को सरकारी खर्च पर विदेश भेजती है.

इससे पहले किसानों को विदेश भेजे जाने के लिए कोई कठिन मानक नहीं होते थे लेकिन इस बार सरकार ने कम से कम 10वीं पास किसान को ही विदेश भेजे जाने का फैसला किया है. 

Rajasthan Farmers
Farmer In Farm | Source: Google

100 किसान जाएंगे विदेश- Rajasthan Farmers

राजस्थान के सौ किसान व पशुपालक सरकारी खर्च पर विदेश भ्रमण व ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। इस बार इसमें कई शर्त जोड़ दी गई है। हर शर्त के अंक भी तय कर दिए हैं। ऐसे में चयन में आसानी होगी। विदेश जाने के लिए कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है।

इन जिलों को किया है शामिल- Rajasthan Farmers

सरकार इन किसानों को नॉलेज एनहांसमेंट कार्यक्रम के तहत इजरायल सहित कई अन्य देशों में उन्नत कृषि की ट्रेनिग के हेतु भेजेगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत कई जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा जिनमे भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर और श्रीगंगानगर क्षेत्र के सभी जिले शामिल किए गए है.

Also Read: Rajasthan Sarkari Yojana: डिप्टी CM दिया कुमारी का ऐलान, महिलाओं को सितम्बर से मिलेंगे 10 हजार रूपए

इस योजना में 75 प्रतिशत किसानों का चयन विभागीय स्तर पर होगा साथ ही 25 फ़ीसदी किसानों का चयन राज्य सरकार खुद के स्तर पर करेगी. इस तरह सभी किसानों का चयन होगा. उद्यान विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर शीशराम जाखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को इजरायल व अन्य देशों में भेजने की घोषणा राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में की थी. 

इन किसानों का चयन आगामी 10 सितंबर तक किया जाना तय किया गया है.चयनित होने वाले किसानों मेें SC-ST, महिला कृषक के साथ-साथ बीस फ़ीसदी पशुपालकों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कुल अस्सी किसानों व बीस पशुपालकों को शामिल किया जाएगा. पहले चरण में कुल सौ किसान विदेश जाएंगे वहां नई तकनीक सीखकर राजस्थान में अन्य किसानों को सिखाएंगे व खुद भी नई तकनीक का उपयोग कर उन्नत कृषि की ओर अग्रसर होंगे .

Also Read: Free Plot Yojana Rajasthan: राजस्थान में इन लोगों को मिलेगा फ्री में प्लॉट, 5 सितम्बर तक करें आवेदन

पशुपालकों के लिए ये है शर्तें– Rajasthan Farmers

पशुपालकों के पास यदि 20 गाय-भैंस डेयरी, दस ऊंट या फिर 50 भेड-बकरी हो तो ही योग्य होंगे.

पशुपालन के काम में 10 साल से जुड़ा होना आवश्यक.

उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.

इसके बाद राज्य कमेटी करेगी अंतिम निर्णय.

झुंझुनूं उद्यान विभाग के उप निदेशक उत्तम सिंह सिलाइच ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों व पशुपालकों का चयन अंकों के आधार पर होगा. समान अंक वाले आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक सीकर के स्तर की कमेटी चयन करेगी. यहाँ से कमेटी अपनी अनुशंसा के साथ राज्य स्तर पर भेजेगी. राज्य स्तर पर कमेटी अंतिम चयन करेगी.

इस तरह दिए जाएंगे अंक– Rajasthan Farmers

1. जमीन के- 5 अंक

2. उम्र के- 10 अंक 

3. नियमित खेती करने के- 10 अंक
4. आपराधिक मुकदमा नहीं होने के- 5 अंक

5. हाईटेक खेती के- 20 अंक

6. शिक्षा के- 10 अंक

7. पुरस्कार के- 20 अंक

8.पासपोर्ट के- 5 अंक
9.संस्था के सदस्य के- 15 अंक

इस प्रकार से कुल 100 अंक होंगे.

किसानों के लिए रखीं ये शर्ते

कम से कम 10th कक्षा उत्तीर्ण हो.
किसान के पास कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि हो.
पिछले 10 सालों से अपनी भूमि पर खेती कर रहा हो.
उच्च कृषि तकनीक का उपयोग कर रहा हो.
किसान को पहले जिला या राज्य स्तर पर पुरस्कार मिल चुका हो.
10 सालों से किसानों से जुड़ी संस्था का सदस्य या FPO का सदस्य हो.
उम्र पचास वर्ष से कम हो.
वैध पासपोर्ट धारक आदि बिंदु शामिल है.

इस तरह कर पाएंगे आवेदन

किसान नजदीकी ई मित्र पर जाकर राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

2 thoughts on “Rajasthan Farmers: राजस्थान के किसानों को सरकार अपने खर्च पर भेजेगी विदेश, इस तरह करें आवेदन”

Leave a Comment

loader