Rajasthan E Khabar Desk, Rajasthan New Vacancy: भजनलाल सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Minister Gajendra Singh Khinvsar) की पहल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों का कार्य मिशन मोड में तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3671 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी की गई.
Table of Contents
इन कार्यकर्ताओं का जल्द ही पदस्थापन किया जाएगा, सरकार के इस कदम से गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को और भी मजबूती मिलेगी.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) की प्रतिबद्धता के तहत प्रदेश में भर्तियों का कार्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों और समस्त टीम के प्रयासों से भर्तियों की प्रक्रिया को मिशन मोड में गति मिली है. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
Also Read: Rajasthan Farmers: राजस्थान के किसानों को सरकार अपने खर्च पर भेजेगी विदेश, इस तरह करें आवेदन
20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन- Rajasthan New Vacancy
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) के माध्यम से 20 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी क्रम में 4847 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों में से 3671 पदों की अंतिम वरीयता सूची को चिकित्सा मंत्री ने मंजूरी दी है.

उन्होंने यह भी बताया कि इस भर्ती को पूरा करने के लिए SIHFW द्वारा अंतरिम वरीयता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया गया और अन्य राज्यों से व्यावसायिक योग्यता प्राप्त करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की अंकतालिकाओं का सत्यापन करवाया गया.
Also Read: Rajasthan Sarkari Yojana: डिप्टी CM दिया कुमारी का ऐलान, महिलाओं को सितम्बर से मिलेंगे 10 हजार रूपए
इसी प्रकार, अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों, आर.एन.सी. पंजीयन का प्रमाणन आदि की प्रक्रिया को अपनाते हुए 3671 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है.
जल्द जारी किया जाएगा परिणाम- Rajasthan New Vacancy
शेष 1176 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल रोका गया है, क्योंकि उनके अनुभव प्रमाण पत्र, अंकतालिकाओं, खेल प्रमाण पत्रों, और दिव्यांगजन प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है. सत्यापन कार्य पूरा होते ही इन पदों का परिणाम भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा.