---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur में निःशुल्क उपचार शिविर में 106 पक्षियों का उपचार किया

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, एचजी फाउंडेशन के सहयोग से रक्षा एनजीओ के साथ मिलकर मालवीय नगर में निशुल्क पक्षी उपचार शिविर लगाया गया, जो 16 जनवरी तक चलेगा। अभी तक शिविर में 106 पक्षियों का इलाज किया जा चुका है। शिविर का उद्घाटन उप महापौर पुनीत कर्णावत, एचजी फाउंडेशन के सीएसआर मेनेजर तरुण शर्मा,

रक्षा एनजीओ के मैनेजिंग ट्रस्टी रोहित गंगवाल ने किया। शिविर में पक्षियों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी, जिनमें घावों का इलाज, हड्डियों के फ्रैक्चर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एचजी इंफ्रा से मनीष कुमार व्यास, मनीष शर्मा, दीपक झा आदि मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader