---Advertisement---

Rajasthan News: पेपरलीक मामले में 11 ट्रेनी एसआई सस्पेंड, 4 दिन पहले ही मिली थी पोस्टिंग

---Advertisement---

Rajasthan News, जयपुर: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपरलीक मामले ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। शनिवार, 4 जनवरी को 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए इन एसआई को हाल ही में, 31 दिसंबर 2024 को, जिलों में पोस्टिंग दी गई थी। सभी आरोपी पहले हिरासत में भी रह चुके हैं।

चार दिन पहले ही पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार ने 25 ट्रेनी एसआई के प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पोस्टिंग आदेश जारी किए थे। लेकिन पेपरलीक में संलिप्त पाए गए 11 एसआई पर जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

कानून के तहत कार्रवाई

राजस्थान सिविल सर्विस (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स, 1958 के मुताबिक, यदि कोई सरकारी कर्मचारी 48 घंटे पुलिस हिरासत में रहता है, तो उसे निलंबित किया जाता है। इसी नियम के तहत यह कार्रवाई की गई।

जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने एकता, अविनाश और सुरजीत सिंह को निलंबित किया। उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीना ने राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ ने मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणु कुमारी को निलंबित किया।

पेपरलीक में अब तक 45 गिरफ्तार, 25 को मिली जमानत

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) अब तक इस पेपरलीक मामले में 45 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 25 आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वहीं, 6 अन्य आरोपी ऐसे हैं, जिन्होंने चयन होने के बावजूद जॉइन नहीं किया था।

पुलिस मुख्यालय ने मई 2024 में सभी जिलों और रेंज को इन आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि, सरकारी आदेश और मुख्यालय की मंजूरी के इंतजार में यह कार्रवाई रुकी हुई थी।

हाईकोर्ट में भी मामला लंबित

एसआई भर्ती 2021 के मामले में ट्रेनिंग ले रहे एसआई को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने के पुलिस मुख्यालय के आदेश को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस याचिका पर सुनवाई 6 जनवरी को होगी।

पेपरलीक मामला: एक नजर

यह मामला राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है। राज्य सरकार और पुलिस विभाग की छवि को झटका देते हुए इस घोटाले ने पारदर्शिता और ईमानदारी पर नई बहस छेड़ दी है। अब सभी की नजरें हाईकोर्ट की आगामी सुनवाई पर टिकी हैं, जो इस मामले की दिशा तय करेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader