अजमेर न्यूज़ डेस्क – अजमेर में स्टेशन रोड स्थित 113 साल पुराने ब्रिटिशकालीन किंग एडवर्ड मेमोरियल (विश्राम गृह) का नाम बदल दिया गया है। अब इसे महर्षि दयानंद विश्राम गृह के नाम से जाना जाएगा। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजीव काजोत ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों अजमेर के ऋषि उद्यान में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में इसकी घोषणा की थी।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 12 फरवरी 25, एल्विश यादव पर केस दर्ज, सिद्धि कुमारी को कोर्ट का नोटिस” width=”853″>
आदेश के अनुसार किंग एडवर्ड सप्तम मेमोरियल सोसायटी का पंजीकरण 16 सितंबर 1975 को राजस्थान सोसायटी एक्ट 1958 के तहत हुआ था। अजमेर के विभिन्न संगठनों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक संस्थाओं ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से मुलाकात कर एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलने का आग्रह किया था।
113 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था किंग एडवर्ड मेमोरियल
अजमेर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित किंग एडवर्ड सप्तम मेमोरियल (रेस्ट हाउस) सोसायटी अजमेर का भवन 113 वर्ष पूर्व 1912-1913 में अजमेर आने वाले तीर्थयात्रियों तथा पुष्कर आने वाले धार्मिक यात्रियों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया था।1975 से पंजीकृत किंग एडवर्ड सप्तम मेमोरियल (रेस्ट हाउस) सोसायटी ही आज तक इसका संचालन एवं रखरखाव कर रही है। राज्य सरकार के राजपत्र अधिसूचना दिनांक 3 सितम्बर 2014 द्वारा उक्त भवन को पुराना स्मारक घोषित किया गया है। परिसर का कुल क्षेत्रफल 17542 वर्ग गज (लगभग 9 बीघा) है।