जोधपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर स्कैम पर बड़ा एक्शन लेते हुए इसे चलाने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को वाहन की सर्विस कराने के नाम पर शिकार बना वाहन मालिक और ड्राइवर से मेंबरशिप कार्ड के लिए मोटी रकम वसूलते थे। कई महीनों से चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर से कार्यवाही के दौरान कई लड़कियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कॉल सेंटर से लड़कियों को भी पकड़ा गया है। वहीं मुख्य सरगना से पूछताछ की जा रही है। आरोपी वाहन की सर्विस करने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे। झांसे में आने वाले वाहन मालिक और ड्राइवर से मेंबरशिप कार्ड के नाम पर पैसे लेते थे। कॉल सेंटर पिछले कई महीनों से चल रहा था।
जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने 9 सेक्टर में गुरुवार सुबह के समय दबिश देकर रणबंका होटल के सामने एक किराए के मकान में चल रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी। मौके पर कंप्यूटर पर युवतियां काम करते हुए मिली।
पुलिस ने मामले में सुमेरचंद (25) उर्फ सौरभ कंडारा पुत्र सुरेंद्र कुमार वाल्मीकि निवासी बी जैन कॉलेज के सामने पंचोला नाडी हरिजन बस्ती, हाल निवासी 9/305 कुड़ी भगतासनी, जगदीश पुत्र दमाराम जाट (30) निवासी छतरपुर सुवालिया पुलिस थाना शेरगढ़ हाल निवासी 8 J 48 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी (22) पुत्री भोलाराम सुथार निवासी 7 G 89 कुड़ी, लक्षिता (23) पुत्री नवरतन कुमावत निवासी 6J 125, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, संजू (28) पत्नी अमित यादव निवासी 2/1480 कुड़ी, भावना (25) पुत्री मानकचंद मेवाडा निवासी 1 A 276 कुड़ी, सोनिया (27) पुत्री ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी सरकारी क्वार्टर सांगरिया, पूजा भील (29) पत्नी चंपालाल सिसोदिया, निवासी 59 आनंद नगर कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, प्रियंका (22) पुत्री राजेंद्र मेवाड़ा निवासी 2/122 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, पूनम कड़ेला (25) पुत्री बाबूलाल निवासी 15F 3 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, मनीषा (22) पुत्री मनीराम मेघवाल निवासी 8 H 252 कुड़ी, रिया (23) पत्नी प्रमोद सिंह राजपूत निवासी 4 I 13 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर को गिरफ्तार किया।