---Advertisement---

Rajasthan News: छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, धौलपुर में केस दर्ज

---Advertisement---

धौलपुर न्यूज डेस्क,राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा इलाके में 12वीं क्लास की एक छात्रा ने युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोपी युवक रामदास मीणा और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. मृतका के पिता के अनुसार, रामदास नाम का युवक पिछले एक साल से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत कई बार युवक के परिवार से की गई, लेकिन उल्टा परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी दे दी.

12वीं छात्रा ने किया सुसाइड 

परिजनों ने बताया कि 12 फरवरी को भी आरोपी के परिवार ने उन्हें धमकाया था, लेकिन डर के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. 14 फरवरी को आरोपी की महिलाओं ने घर आकर लड़की को प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी. इससे आहत होकर छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर आरोपी रामदास मीणा और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader