जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर ग्रेटर निगम ने सोमवार से सातों जोन में गृहकर, यूडी टैक्स और विज्ञापन शुल्क वसूलने के लिए वार्डवार शिविर शुरू किए। पहले दिन इन शिविरों में तीन विज्ञापनदाताओं और 145 लोगों ने 41.11 लाख रु. का राजस्व जमा कराया। इसमें से 120 लोगों ने यूडी टैक्स के 39.49 लाख रु.भरे, जबकि 25 लोगों ने बकाया गृहकर के 96515 रु. जमा कराए। वहीं, तीन विज्ञापनदाताओं ने 65 हजार रु. का विज्ञापन शुल्क निगम को दिया।आयुक्त रूक्मणी रियाड़ ने बताया कि ग्रेटर निगम ने बकाया गृहकर और नगरीय विकास कर वसूलने के लिए शिविर शुरू कर दिए हैं। फरवरी माह में 18 दिन शिविर लगेंगे। सातों जोन में वार्डवार ये शिविर लगेंगे। प्रतिदिन एक या दो वार्डों के संयुक्त कैंप लगाए जाएंगे। शिविर सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेंगे। देवनारायण जयंती होने के कारण मंगलवार को शिविर नहीं लगेंगे।
जोनवार राजस्व वसूली
मालवीय नगर 14.57 लाख
सांगानेर 6.56 लाख
झोटवाड़ा 5.39 लाख
मुरलीपुरा 3.67 लाख
जगतपुरा 4.59 लाख
मानसरोवर 3.26 लाख
विद्याधर नगर 3.04 लाख
5 फरवरी को यहां लगेंगे शिविर
आयुक्त ने बताया कि 5 फरवरी बुधवार को जगतपुरा जोन के वार्ड 105 का शिविर वार्ड पार्षद कार्यालय के पास, झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 46, 47 का मार्बल मंडी चौराहा गोकुलपुरा, मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 125 व 129 का एस 05 आदिनाथ नगर गेट नं. 2 जेडीए पार्क, मानसरोवर जोन के वार्ड 55 व 66 का तेजाजी का चौक भांकरोटा, मुरलीपुरा जोन के वार्ड 15 व 16 का जोन कार्यालय सामुदायिक केंद्र मुरलीपुरा, सांगानेर जोन के वार्ड 90 का घनश्याम बगरेट स्टेडियम सांगानेर और विद्याधर नगर जोन के वार्ड नं. 21 व 22 का शिविर टाइम स्क्वॉयर मॉल विद्याधर नगर में कैंप लगाए जाएंगे।