उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की पाटिया थाना पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात और रुपयों की नकबजनी के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जेवराज जब्त किए गए है।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया- आरोपी जगदीश पुत्र जीवन प्रकाश खराड़ी और नारायणलाल पुत्र भीकमचंद सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीवन प्रकाश ने चोरी किए सोने के जेवरात गुजरात में ईडर के चामुण्डा ज्वैलर्स को बेच दिए थे। जिस पर चामुण्डा ज्वैलर्स के स्वामी नारायणलाल को गिरफ्तार कर जेवरात जब्त किए गए। आरोपी जगदीश को कनबई से पालपादर जाने वाले रोड से पकड़ा था।
तिजोरी का लॉक तोड़कर चुराए सोना-चांदी के जेवरात
थानाधिकारी मणीलाल पिता कन्हैयालाल असोड़ा ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि 7 सितंबर 2024 की रात को वह और उसकी पत्नी दोनों पहली मंजिला मकान में ताला लगाकर बाहर गए थे। उसका लड़का हरिकृष्ण अकेला सोया हुआ था। जब सुबह उनका लड़का नीचे आया तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। मकान के अंदर देखा तो तिजोरी का लॉक टूटा था।
कपड़े सहित अन्य सामान बिखरा था। दूसरे कमरे का भी लॉक टूटा हुआ था। चोर तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।