---Advertisement---

Rajasthan News: महिला मित्र को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार, मारपीट में प्रयुक्त कार बरामद

---Advertisement---

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने महिला मित्र को लेकर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त कार बरामद की है। यह कार प्रताप नगर थाना इलाके से किराए पर ली थी। गिरफ्तार आरोपित अभिषेक जांगिड़ (23) रेनवाल हाल मालपुरा और शुभम गुर्जर उर्फ  शुभम खेड़ली (21) खेड़ली दौसा हाल मालपुरा का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 2 फरवरी 2025 को परिवादी विशाल शर्मा निवासी देवी नगर सोडाला ने रिपोर्ट दी कि मालवीय नगर कैलगिरी रोड अमेजिंग एरिना में विलियर्ड खेलने मेरे तीन दोस्तों के साथ आया था।

खेल कर जब निकल रहे थे तब लक्की शर्मा नाम के लड़के का फोन आया, उसने मुझे रोड के दूसरी तरफ बुलाया और जैसे ही मैं रोड के दूसरी तरफ गया उसने और उसके दोस्त ने मुझ पर सरियों और डंडों से हमला कर दिया। हमला करने वाले 6-7 युवक थे। मुझे पकड़कर मेरी गर्दन से सोने की चेन तोड़ ली एव मेरा मोबाइल छीन कर पैरों से तोड़ दिया। इस रिर्पेट पर टीम ने अभिषेक और शुभम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। अब लक्की शर्मा एवं संजय चौधरी की तलाश जारी है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader