---Advertisement---

Rajasthan News: Hanumangarh में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 ग्राम हेरोइन जब्त

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 4.08 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।टिब्बी थाना पुलिस ने गुड़िया निवासी परमजीत सिंह (27) को 4.08 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं तलवाड़ा थाना पुलिस ने एक साल से फरार डोडा पोस्त सप्लायर राकेश कुमार उर्फ वीरू को सिरसा के एलनाबाद से गिरफ्तार किया है। राकेश की गिरफ्तारी अप्रैल 2024 के एक मामले से जुड़ी है, जब पुलिस ने थालडका निवासी मुश्ताक को 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा था। पूछताछ में मुश्ताक ने राकेश को अपना सप्लायर बताया था।

पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

एसपी अरशद अली के नेतृत्व में चल रहे ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत पिछले 19 दिन में पुलिस ने 37 मामले दर्ज कर 55 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 208.63 ग्राम हेरोइन, 140 किलो 603 ग्राम डोडा पोस्त, 1.834 किलो अफीम, 2.9 किलो गांजा और 61 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस नशा तस्करी के अलावा अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रख रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader