जयपुर न्यूज़ डेस्क, ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना इलाके में गोचर जमीन पर कब्जे के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष ने कुछ बदमाशों को मौके पर बुलाकर दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान 6 लोग घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 लोग इस घटना में गम्भीर घायल हुए जिन का जयपुर में उपचार चल रहा है।
जमवारामगढ़ थाने के एसआई बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 12 जनवरी को बाबूलाल मीणा और उनके परिवार के साथ हुई मारपीट के संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी जहां से घायल को लोग निजी अस्पताल लेकर गए थे। घायल बाबूलाल के बयान लिए गए जिस पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
टीनशेड लगा कर कब्जा करने का आरोप
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
बाबू लाल गुर्जर ने बताया कि हमारी खातेदारी भूमि खसरा नम्बर 237 ग्राम बिसोरी में हैं। जिस के पास ही गैर मुमकिन चारागाह की भूमि हैं जिस में वर्षों के लोग जानवरों को चराते हैं। गांव का एक परिवार जिस में चौथी देवी,रामजीलाल,लोकेश,अजय और संतोषी 12 जनवरी को इस पर कब्जा करने के लिए टीनशेड लगाने लगे। जिस पर उन्हें यह करने के लिए मना किया गया लेकिन वह नहीं माने। जिस पर पीड़ित ने तहसीलदार और सीआई को शिकायत करने की धमकी भी दी, लेकिन आरोपी नहीं माने इस पर पीड़ित पक्ष मीना देवी,अशोक,सुमन,मुन्नीदेवी,कमलेश भी मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण का विरोध किया।
बोलेरो में भरकर आए बदमाश
बाबू लाल गुर्जर ने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने एक बोलेरो गाड़ी मंगवाई जिस में बदमाश थे। इन लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में मीना देवी और अशोक के सिर और हाथ में गम्भीर चोट लगी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया हैं।