जोधपुर न्यूज़ डेस्क – देश के अलग-अलग राज्यों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में राजस्थान के जोधपुर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के घर एसीबी ने तीन दिन तक छापेमारी की। इस दौरान एसीबी को इंजीनियर के सी-स्कीम (जयपुर) स्थित एक बैंक के लॉकर में करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण और 5 किलो चांदी के आभूषण मिले। मिली जानकारी के मुताबिक आभूषणों की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है। आज एक बार फिर एसीबी दीपक मित्तल के दो लॉकर खोलेगी।
दो दिन की कार्रवाई में अब तक कुल 2 किलो सोने के आभूषण और 6.5 किलो चांदी के आभूषण और सिक्के मिले हैं। बता दें कि पिछले शनिवार को एसीबी ने राजस्थान और हरियाणा के 6 शहरों में इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। पिछले रविवार को एसीबी ने दीपक मित्तल के जयपुर स्थित घर से 50 लाख नकद, आधा किलो सोने के जेवरात और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात बरामद किए थे। इसके अलावा जयपुर में एक करोड़ रुपए कीमत के 4 प्लॉट, उदयपुर में 9 प्लॉट (कीमत 1 करोड़ 34 लाख रुपए), ब्यावर और अजमेर में 6.50 लाख रुपए कीमत के 3 प्लॉट मिले थे। मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के पास करीब 40 लाख रुपए के 18 बैंक खाते और तीन बैंक लॉकर पाए गए थे।
इसके अलावा म्यूचुअल फंड में करीब 50 लाख रुपए निवेश की जानकारी मिली थी। दीपक मित्तल के खिलाफ एसीबी को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसीबी ने जांच शुरू की थी। दावा किया जा रहा है कि दीपक मित्तल ने नौकरी करते हुए अब तक अपनी आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए अधिक संपत्ति अर्जित की है।