जयपुर। राजस्थान में दिल्ली से सीधे आईएएस चयन से मिलने वाले अधिकारियों की संख्या काफी कम है। ऐसे में राहत की खबर यह है कि इस साल राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस और अन्य सेवाओं से 27 अधिकारी प्रमोट होकर आईएएस अफसर बनेंगे। इसमें 8 अफसर अन्य सेवाओं से बनाए जाएंगे। वहीं 19 आरएएस अधिकारी प्रमोट होकर बनेंगे।
पिछले साल तक 22 आरएएस और अन्य सेवा के अधिकारी प्रमोट होकर आईएएस बनते रहे हैं । लेकिन इस बार इनकी संख्या में पांच की बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि प्रदेश में इस का केडर कोटा पूर्व के मुकाबले बढ़ गया है। लेकिन उसके मुकाबले आईएएस अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए प्रमोट होकर आईएएस बनने वाले अफसर की संख्या बढ़ गई है।