बहरोड़। मांढण थाना पुलिस ने 6 फरवरी को ज्वैलर से लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी क ट्टा, बाइक और बोलेरो कार बरामद की है। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि ज्वैलर अनिल कुमार सोनी के साथ 6 फरवरी को दिनदहाड़े लूट हुई थी। लूट रोहित और अश्वनी उर्फ आंसू ने की। दोनों लूट के बाद डाबड़वास की तरफ भाग गए। जब पुलिस देखी तो इन्होंने बचने के लिए कोट पहन लिए। पुलिस ने इनका पीछा किया। इस दौरान रोहित और अश्वनी दोनों मोटरसाइकिल से डाबडवास से निकलकर हरियाणा बॉर्डर पर जैतपुर पहुंच गए। उन्होंने अपने साथी और लूट की योजना का मास्टरमाइंड अजय उर्फ जय सिंह को फोन किया। वह अपनी बोलेरो को लेकर जैतपुर आ गया। यहां दोनों ने हथियार और मोटरसाइकिल को अश्वनी के बाडे में छोड़कर अजय के साथ बेलेरो में भाग गए। अंतत: पुलिस ने इन्हें झुंझुनूं के डोई गांव से गिरफ्तार कर लिया। अजय उर्फ जयसिंह मांढण में सर्विस स्टेशन पर काम करता था। तीनों की दोस्ती हो गई। तीनों ने बैठकर ज्वैलर को लूटने की योजना बनाई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
लूट के आरोप में गांव गिगलाना के पास जगतावाली ढाणी के रहने वाले रोहित सिंह (19) पुत्र मोहन सिंह राजपूत, गांव मांढण हाल जैतपुर निवासी अश्वनी कुमार उर्फ आंसू (19) पुत्र सरजीत कुमार और झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव डोई निवसी अजय उर्फ जयसिंह (25) पुत्र महिपाल सिंह धानक को गिरफ्तार किया गया है।