---Advertisement---

Rajasthan News: Dholpur के दो गांव में एक ही रात चार घरों में चोरी, CCTV में 4 बदमाश कैद

---Advertisement---

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित दयेरी और बोथपुरा गांव में चोरों ने शुक्रवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लाठी और डंडों से लैस होकर आए बदमाशों ने दोनों गांवों में कुल चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहनों और रुपए चोरी कर लिए।चोरों ने दयेरी गांव में घनश्याम, जगदीश और चरण सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं बोथपुरा गांव में खुन्नी ठाकुर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। वारदात का पता चलते ही मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

दयेरी और बोथपुरा गांव में चोरों ने शुक्रवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। - Dainik Bhaskar

मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। जिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोर कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज में चोर हाथों में डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनकी पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर चुकी है। इलाके में चोरी की इस वारदात से दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader