---Advertisement---

Rajasthan News: सहकारिता में भ्रष्टाचार पर एक्शन : घोटालों के 792 मामलों में 519 निपटाए 273 अभी लंबित, 7 अधिकारियों को 17 सीसीए में दिया नोटिस

---Advertisement---

जयपुर। सहकारिता विभाग में जनवरी 2024 में विभाग में शिकायतों, अनियमितताओं और अन्य गंभीर प्रकरणों से संबंधित लगभग 792 प्रकरण विचाराधीन थे, जिनमें धारा 55 के 242, धारा 57(1) 318 व धारा 57(2) के 232 प्रकरण शामिल थे। वर्तमान में 273 प्रकरण लंबित हैं। जबकि 31 जनवरी 2025 तक 519 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

विभाग के अनुसार 6 प्रकरणों में 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी को प्रारंभिक अन्वेषण के लिए अनुमति प्रदान की गई है। 10 लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। 43 कर्मचारियों, अधिकारियों  के विरुद्ध 16 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई गई तथा 7 अधिकारियों को 17 सीसीए में नोटिस दिया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader