जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के तीसरे दिन जेएलएन मार्ग स्थित एक सिनेमा हॉल में रविवार को दुनिया भर की 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ, सिनेमा प्रेमियों को कला और कहानी कहने के विभिन्न रंगों का अनुभव मिला। इन फिल्मों में 16 फीचर फिक्शन, 34 शॉर्ट फिक्शन और एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री फीचर शामिल थीं। दिन की शुरुआत फिल्म निर्माण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के एकीकरण पर पैनल चर्चा के साथ हुई, जिसमें इस तकनीकी प्रगति के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की गई।
थिएटर से परे: ओटीटी और स्ट्रीमिंग सत्र में डिजिटल युग में फिल्म खपत और वितरण रणनीतियों के बदलते पैटर्न पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की गई। द कलर्स ऑफ राजस्थान सत्र में के.सी. मालू, फिल्मकार गजेंद्र श्रोत्रिय और अभिनेता एस. सागर ने राजस्थानी सिनेमा की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देवयानी बेटरबेट के साथ एक सत्र रहा। अभिनेत्री देवयानी बेटारबेट ने भारतीय सिनेमा में अपनी तीन दशकों के उल्लेखनीय सफर पर चिंतन किया।