भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क – भीलवाड़ा के करेड़ा थाना पुलिस ने चोरी व सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीना ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में चोरी व सेंधमारी सहित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
यह था मामला
इसके तहत 29 जनवरी को प्रार्थी नारायण गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया- 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच उसके परिवार के सभी सदस्य नरेगा कार्य के लिए गए हुए थे तथा वह बाहर था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उसके सूने मकान में घुसा तथा मकान में रखे लोहे के बक्से व बक्सों को तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया तथा सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए।चोरों ने करीब 55 ग्राम वजनी रामनामी, मादलिया व माला, 11 ग्राम की सोने की सिल्ली, 322 ग्राम वजनी दो चांदी की चूड़ियां, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है, चुरा लिए।
टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर टीम बनाई। घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने स्थानीय पुलिसिंग, पूर्व में दोषी करार दिए गए लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उससे पूछताछ की। उसने वारदात करना कबूल किया।इस वारदात में उसके दो साथी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और कुछ और वारदातों के खुलासे की संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी पूरणमल मीना, एएसआई रेवंत सिंह, कांस्टेबल बुध पुरी, राजेश, प्रदीप, कृष्ण कुमार, संजय, गोपाल राम
आरोपी से यह हुआ बरामद
पुलिस ने चोरी के मामले में अंबालाल पिता छोगा गुर्जर 24 निवासी रघुनाथपुर आसींद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 55 ग्राम वजनी रामनामी, मांदलिया और सोने के मोती, 11 ग्राम का एक सोने का बोर और 322 ग्राम वजनी दो चांदी की चूड़ियां बरामद की गई हैं।