---Advertisement---

Rajasthan News: आम आदमी पार्टी का अग्निगर्भा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न : बच्चियों और महिलाओं को भेंट किए प्रशस्ति पत्र, संगीता गौड़ ने कहा- महिला अपराधों को मिलकर रोकने की आवश्यकता

---Advertisement---

जयपुर। आम आदमी पार्टी की जयपुर जिला महिला विंग की ओर से संचालित आत्मरक्षा कार्यक्रम अग्निगर्भा,जो कि जयपुर की 10 विधानसभाओ में 10-10 दिन के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर 2024 से शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम निशुल्क प्रशिक्षण आत्मरक्षा कार्यक्रम है। सांगानेर , सिविल लाइन, झोटवाड़ा, हवामहल, के बाद अब आमेर विधानसभा का 10 दिन का प्रशिक्षण समापन हुआ। यह प्रशिक्षण सेंट प्ले स्कूल महन्दी का बास आमेर में किया गया।

जयपुर जिला महिला विंग अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि देश और राजस्थान में बढ़ रहे महिला अपराधों की रोकथाम को हम सब को मिल कर रोकने की आवश्यकता है। महिला खुद अपनी रक्षा कैसे करे, हर जगह हर बार कोई उसकी सहायता के लिए उपलब्ध न हो तो महिलाएं कैसे खुद की रक्षा कर पायेगी। गौड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम चार सितंबर को सांगानेर के प्रतापनगर की कच्ची बस्ती की महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण से शुरू किया गया था।

समापन पर महिलाओं को राशन के किट पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए थे। बाकी सभी विधानसभाओ में कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी बच्चियों और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। अब अगला 10 दिवसीय कार्यक्रम किशनपोल विधानसभा में शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण टायकोंडो एक्सपर्ट शुभम सक्सेना व टीम की ओर से दिया गया। कार्यक्रम में सेंट प्ले स्कूल के डायरेक्टर नीतीश शर्मा व साथी उपस्थित रहे।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader