---Advertisement---

Rajasthan News: Jhalawar में पीजी कॉलेज की मनमानी, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

---Advertisement---

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ कॉलेज प्रशासन ने बीए प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों के विषय बिना उनकी अनुमति के बदल दिए और उनसे शुल्क भी वसूल किया जा रहा है।झालावाड़ के पीजी कॉलेज में छात्रों के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कॉलेज प्रशासन ने बीए प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों के विषय बिना उनकी अनुमति के बदल दिए और उनसे शुल्क भी वसूल किया जा रहा है।एबीवीपी पीजी कॉलेज झालावाड़ इकाई अध्यक्ष प्रियांशु पाटीदार ने बताया कि कुछ छात्रों ने विषय परिवर्तन के लिए आवेदन तो दिया था, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया था। वहीं अधिकांश छात्रों ने तो आवेदन भी नहीं किया था। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन ने मनमाने तरीके से विषय बदल दिए और छात्रों से शुल्क की मांग कर रहा है।

कॉलेज प्रशासन ने बीए प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों के विषय बिना उनकी अनुमति के बदल दिए और उनसे शुल्क भी वसूल किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar

इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपकर कड़ा विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों से वसूला गया शुल्क वापस नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।विरोध प्रदर्शन में भाग संयोजक ललित नागर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रवि मेघवाल, नगर मंत्री गरिमा मेहता, इकाई महासचिव हर्षित जैन, इंद्र सिंह गुर्जर, राज गुर्जर, शिखर हाड़ा, अर्पित कश्यप, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader