जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर के राजकीय डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान 65 वर्षीय मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। घटना मंगलवार की है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के तीन घंटे बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
8 महीने पहले जून में हुआ था ट्रांसप्लांट, स्क्रू ढीला होने पर दोबारा भर्ती
कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संकल्प मित्तल ने बताया कि दौसा के 65 वर्षीय मरीज का जून 2024 में जबड़ा ट्रांसप्लांट हुआ था। कुछ दिन पहले उसके जबड़े का एक स्क्रू ढीला हो गया था और वह मुंह नहीं खोल पा रहा था। शनिवार को मरीज यहां आया तो उसे भर्ती कर लिया गया। इसके बाद मंगलवार को उसका ऑपरेशन हुआ जो सफल रहा। इसके कुछ देर बाद ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप, डॉक्टर बोले- परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
इस मामले में परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे आईसीयू की जगह जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं डॉ. मित्तल का कहना है कि जो लोग कह रहे हैं कि ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की हालत बिगड़ गई, वे गलत हैं। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। मरीज के परिजनों को जब शक हुआ तो हमने पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उन्हें पता था कि ऑपरेशन सफल रहा और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
पिछले साल हुआ था ऑपरेशन
डॉ. मित्तल ने कहा- मरीज का पिछले साल जून में इसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। उस समय मरीज जब उसे दिखाने आया तो पता चला कि 40 साल पहले पेड़ से गिरने पर उसके मुंह के जोड़ में चोट लग गई थी। जबड़े और सिर (खोपड़ी) को जोड़ने वाले जोड़ की हड्डी बढ़ गई थी, जिससे उस समय उसका मुंह धीरे-धीरे कम खुलने लगा था। उसे खाना खाने के लिए भी मुंह खोलने में दिक्कत होने लगी थी। तब हमारी टीम ने मरीज का जबड़ा ट्रांसप्लांट किया।