जयपुर न्यूज़ डेस्क, अचानक बुधवार को सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षाेभ से प्रदेश में माैसम का मिजाज फिर बदल गया। इससे जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, पाली, सवाई माधोपुर जिले में जमकर बारिश हुई। इस सीजन में यह तीसरी बार पश्चिमी विक्षाेभ सिस्टम ने मावठ कराई है। मावठ के कारण अचानक ठंड बढ़ गई, जिससे धूजणी छूटने लगी। बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर धाैलपुर, कराैली में 3 से 8 डिग्री तक पारा लुुढ़क गया है। हालांकि, रात के पारे पर पश्चिमी विक्षाेभ का उल्टा असर देखने को मिला है। रात में तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। बारिश के बाद पारा लुढ़कने और सामान्य से नीचे रहने से रात के मुकाबले दिन में ज्यादा सर्दी से लोग परेशान रहे।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
राजधानी में पारा औसत से 6 डिग्री नीचे पहुंचा, 8वीं तक आज स्कूलों की छुट्टी
राजधानी में दाेपहर में करीब एक घंटे हल्की से मध्यम बारिश का दाैर चला। माैसम विभाग के अनुसार सांगानेर माैसम केंद्र पर 5.2 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बीते चाैबीस घंटे में अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री लुढ़ककर 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। सामान्य से 6.2 डिग्री पारा कम रहने से ठिठुरन बढ़ गई और शाम के दाैरान गलन का अहसास हुआ। इसे देखते हुए कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने जिले में 1 से 8 वीं कक्षा तक 16 जनवरी यानी गुरुवार काे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलाें में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया। इसके साथ 9 से 12वीं तक की कक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।
तीन शहराें में दिन का पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंचा, सांगरिया सबसे ठंडा
माैसम विभाग के अनुसार अब दिन में भी रात की तरह ही सर्दी महसूस होगी। तीन शहराें में तो दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। धाैलपुर में चाैबीस घंटे में दिन का पारा 8.7 डिग्री लुढ़ककर 13.9 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके अलावा कराैली में 14 और अलवर में 15.0 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जयपुर में दिन का तापमान 15.8 डिग्री रहा। वहीं, रात का पारा संगरिया में 3.8 डिग्री रहा। यह प्रदेश में सबसे कम तापमान है। इसके अलावा सीकर 4.2 और झुंझुनूं, पिलानी 4.3 डिग्री के साथ क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
आगे क्या: दो दिन घना कोहरा रहेगा, 22-23 को फिर बारिश का अनुमान
बीते पांच दिन में दाे बार मावठ हाेने से वातावरण में नमी बनी हुई है। माैसम विभाग के अनुसार शुक्रवार काे भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है। इसके अलावा प्रदेश में दाे दिन घना काेहरा छाया रहेगा। सुबह के दौरान विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी। अगले कुछ दिनों तक दिन के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे सर्दी और बढ़ेगी। इससे दिन और रात के तापमान में अंतर लगातार कम होता जाएगा। 22-23 जनवरी को फिर से एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हाेने से हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। इसके बाद मौसम खुलने और धूप खिलने का अनुमान है।