सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – शनिवार सुबह 10 बजे त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर यातायात थम गया। करीब 10 मिनट तक हर कोई जहां था वहीं रुक गया। यहां त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी-107 देखी गई। बाघिन सड़क पर टहलती नजर आई। यहां बाघिन को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। हालांकि वन विभाग के अनुसार बाघ या बाघिन की पहचान नहीं हो सकी।
दूसरी ओर, विशेषज्ञों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी-107 सुल्ताना का मूवमेंट देखा गया। यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने बाघिन को सड़क पार कर सड़क पर टहलने के बाद जंगल में जाते देखा। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन कुछ देर के लिए रुक गए और बाघिन को निहारते नजर आए। बाघिन सड़क पार कर छलांग लगाकर सुरक्षा दीवार पर चढ़ती नजर आई हालांकि इस दौरान बाघिन सुल्ताना के शावक उसके साथ नजर नहीं आए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बाघिन का मूवमेंट अक्सर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर देखा जाता रहा है। बाघिन सुल्ताना का क्षेत्र रणथंभौर के जोन नंबर एक में है। जहां से वह अक्सर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आ जाती है। उधर, मामले को लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के आरओपीटी (रेंज ऑफ प्रोजेक्ट टाइगर) के रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह का कहना है कि आज अमराई में बाघ या बाघिन सड़क पार कर आया। हालांकि इसकी पहचान नहीं हो सकी। संभवत: यह बाघिन एरोहेड का मादा शावक है, जो रणथंभौर किले से उतरकर सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया है।