बाड़मेर न्यूज़ डेस्क – बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम द्वारा डॉक्टर को फटकार लगाने और धमकाने के मामले में गतिरोध 10वें दिन टूट गया। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने डॉक्टर को बुलाकर चैंबर में बैठक की। करीब डेढ़ घंटे चली वार्ता के बाद डॉक्टर मान गए। गतिरोध तोड़ते हुए मंगलवार से नियमित ओपीडी दिखेगी। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. जोगेश चौधरी ने बताया कि हम तीन मुख्य बिंदुओं पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद हमने पेन डाउन हड़ताल समाप्त कर दी है।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग टॉप न्यूज़ 11 फरवरी 25, एल्विश पर दर्ज होगा केस, किरोड़ी के नोटिस पर BJP का बड़ा बयान” width=”853″>
दरअसल, 1 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे की सीएचसी में एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रामस्वरूप रावत को धमकाया था। हालांकि मामला बढ़ता देख एसडीएम ने रविवार को एक वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली थी। इससे मरीजों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने डॉक्टर्स एसोसिएशन को 4 बजे अपने कार्यालय में बुलाया। चेंबर में करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता चली। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि आपके सम्मान का अब और अपमान नहीं होगा।
जिलाध्यक्ष डॉ. जोगेश चौधरी ने कहा- हमारी पहली मांग थी कि एसडीएम को निलंबित किया जाए। लेकिन परिस्थितियां बनीं और प्रदेश एसोसिएशन और कलेक्टर मैडम के बीच वार्ता हुई। एसडीएम साहब ने दिल से माफी मांगी। हमारा उद्देश्य कभी भी खुद को श्रेष्ठ दिखाने का नहीं रहा। हमें मरीजों की सेवा करनी है। सरकार के सारे काम भी करने हैं, किसी न किसी तरह गतिरोध टूटना चाहिए। यही सोचकर हम गए थे। मैडम टीना डाबी की सोच भी सकारात्मक थी।
तीन बिंदुओं पर सहमति बनी
पहला यह कि भविष्य में प्रशासन का कोई भी अधिकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने जाएगा तो गरिमा के साथ जाएगा। कलेक्टर की ओर से उचित निर्देश जारी किए जाएंगे। एसडीएम साहब ने खुद दिल से खेद जताया है। दूसरी बात यह है कि एसडीएम के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई है। डॉ. रामस्वरूप रावत को आश्वासन दिया गया है कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी, क्योंकि वे वहां असुरक्षित महसूस करते हैं। मैडम ने कहा कि यदि वे किसी अन्य स्थान पर जाने की मांग करते हैं तो उन्हें वहां भेजा जाएगा। वार्ता सफल रही है। कल से ओपीडी सुचारू रूप से संचालित होगी।