अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर प्रगतिशील राजपूत सभा की ओर से समाज का 25 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन वसंत पंचमी के दिन रविवार को पुष्कर रोड पुलिस चौकी के सामने श्री चामुंडा माता मंदिर पर आयोजित किया गया। विवाह सम्मेलन में समाज के पांच जोडे परिणय सूत्र में बंधे। सभा के अध्यक्ष बाबू सिंह पंवार ने बताया कि सुबह 8 बजे गणेश पूजन, 9 बजे रीजनल कॉलेज चौराहे से बैंड बाजे के साथ बारात रवाना होकर सम्मेलन स्थल पर पहुंची।मंदिर द्वार पर तोरण उपरांत पांचों बारातों का अतिथि एवं वधू पक्ष की ओर से स्वागत किया गया। वर वधू का वरमाला कार्यक्रम के बाद अग्नि की साक्षी में आचार्य एवं पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार हुआ। नव विवाहित जोड़ों को विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इन्होंने किया स्वागत
लेखराज सिंह राठौड़ ,देवी सिंह चौहान, सत्यनारायण सिंह गोड़, नरेंद्र सिंह शेखावत, विजय सिंह नाथावत, शंकर सिंह बडगूजर, दलबीर सिंह चौहान,हुकुम सिंह, नरेन्द्र सिंह पंवार,एवं दिलीप सिंह आदि ने अतिथियों का माला, साफा बंधवाकर स्वागत किया। सभा के कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह चौहान को विगत 25 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। मंच से कार्यक्रम विजय सिंह सोलंकी, भंवर सिंह राजावत और शंकर सिंह द्वारा पूर्ण किए गए। महामंत्री सत्यनारायण सिंह चौहान आभार जताया। मंच संचालन शंकर सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़ ने किया।
सामूहिक विवाह वर्तमान की आवश्यकता-सोनी
मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समारोह में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के समय की आवश्यकता है। जिससे समाज फिजूलखर्ची से बच कर मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि मेजर दलपत सिंह के नाम चौराहे के नामकरण और समाज के लिए नि:शुल्क भूमि का आवंटन हो, यह हमारी प्राथमिकता में है। वैवाहिक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पडियार, सभा कार्यकारी अध्यक्ष पंवार, अध्यक्ष मदन सिंह चौहान, महिला अध्यक्ष सीता कंवर और महामंत्री मुकेश सिंह भाटी मंचासीन हुए। इससे पूर्व समारोह में कार्यक्रम में महामंत्री मुकेश सिंह भाटी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभा की ओर से अब तक 600 से अधिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंध चुके हैं।