अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पार्किंग संचालक की मनमानी जारी है। ठेकेदार एवं कर्मचारी पार्किंग की तय रेट से दोगुनी तक वसूली कर रहे हैं। ठेकेदारकर्मी राशि वसूली के बाद अधिक रेट की पर्ची भी थमा रहे हैं। मनमानी रेट को लेकर आए दिन विरोध के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया है।संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल में नए पार्किंग स्थल निर्माण के बाद कार एवं अन्य चौपहिया वाहनों की पार्किंग भी बढ़ने लगी है। यही नहीं दरगाह बाजार सहित अन्य तंग बाजार व गलियों के कुछ लोग स्थायी रूप से यहां वाहनों की पार्किंग करते हैं, कुछ कारें तो कई दिनों से खड़ी हैं। लोगों में चर्चा है कि अस्पताल में दवा भले ही फ्री मिल रही है मगर पार्किंग के नाम पर लूट मची हुई है।
दोगुना रेट वसूली के मामले आए सामने
अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों में पड़ताल करने पर सामने आया कि कार आदि के लिए दोगुना रेट वसूली गई है। जिन्हें नि:शुल्क सुविधा है उनसे भी राशि वसूली गई।
यह हैं टेण्डर की शर्तें दरें (24 घंटे )
चौपहिया वाहन : कार, जीप, टैक्सी, टेम्पो आदि से प्रति वाहन प्रति चक्कर 20 रुपए निर्धारित है। इसके लिए लाल रंग की पर्ची दिए जाने का प्रावधान है।
दोपहिया वाहन : स्कूटर, मोपेड, मोटरसाइकिल आदि से 10 रुपए और हरे रंग की पर्ची का प्रावधान है।
पर्चियों का खेल कर रहे ठेकेदारकर्मी
जेएलएन अस्पताल की मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल पर ठेकेदारकर्मी पर्चियों से खेल कर रहे हैं। कुछ कार की 40 रुपए की जगह गुलाबी रंग की पर्ची दे रहे हैं। पैसे अधिक वसूल कर भी कम रेट की पर्ची दे रहे हैं।
एक दिन में वाहन एक बार से अधिक ले जाने पर पार्किंग शुल्क- सफेद रंग का कूपन तय है।
चार पहिया वाहन के लिए 10 रुपए अतिरिक्त चार्ज।
दो पहिया वाहन के लिए 5 रुपए- अतिरिक्त चार्ज।
एक दिन के 80 रुपए वसूली
शुक्रवार रात्रि एक कार चालक ने कार पार्क की, उसने बताया कि आठ दिनों से बच्चा एडमिट हैं। एक दिन के 80 रुपए वसूल रहे हैं।
इनके लिए नि:शुल्क पार्किंग
साइकिल : नि:शुल्कऌ पार्किंग है, मगर गुलाबी रंग की पर्ची का प्रावधान है।
वरिष्ठ नागरिक के वाहन की नि:शुल्क पार्किंग है, इसमें आईडी दिखाना जरूरी है।