---Advertisement---

Rajasthan News: Ajmer Highway पर पलटा 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर, बाल्टियां-गिलास लेकर डीजल लूटने पहुंच गए लोग

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क – अजमेर हाईवे पर एक कार को बचाने के प्रयास में 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर पलट गया। जयपुर जा रहे टैंकर के पलटने से तेल का रिसाव होने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाईवे अथॉरिटी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। ग्रामीणों को जैसे ही डीजल टैंकर पलटने की सूचना मिली तो सभी हाईवे की तरफ दौड़ पड़े और बाल्टी व गिलास में डीजल भरकर ले जाने लगे। पुलिस ने जाब्ता तैनात कर उन्हें खदेड़ा। इस दौरान करीब 1 घंटे तक यातायात रुका रहा और करीब डेढ़ घंटे बाद 2 क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। घटना अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 8 पर रात 11:45 बजे हुई।

हादसे की आशंका, रोकना पड़ा यातायात
एएसआई भीम सिंह ने बताया- नेशनल हाईवे 8 पर दोपहर करीब 12 बजे टैंकर पलटने की सूचना थाने पर मिली। सूचना मिलने पर जब हम मौके पर पहुंचे तो टैंकर से डीजल लीक हो रहा था। टैंकर पलटने से वहां भीड़ भी जमा हो गई थी। भीड़ को किनारे किया गया और हाईवे पर जयपुर की ओर जा रहे वाहनों को कुछ दूरी पर रुकवाया गया। साथ ही दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया।

कार को बचाने के प्रयास में पलटा
भीम सिंह ने बताया- हाईवे पर एक कार ने साइकिल पर जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। जिससे जनाणा गांव निवासी रामेश्वर माली और उनकी पत्नी काजल घायल हो गए। इसी दौरान कार को बचाने के प्रयास में टैंकर पलट गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कार चालक और टैंकर मालिक को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

29 हजार लीटर डीजल भरा गया था
टैंकर चालक अजीत ने बताया- वह टैंकर को सिरोही से दूदू (जयपुर) ले जा रहा था। तभी आगे जा रही कार और साइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में हादसा हो गया। टैंकर जियो पेट्रोलियम का है। टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल भरा हुआ था।

ग्रामीण बर्तन और गिलास लेकर पहुंचे
डीजल टैंकर पलटने की खबर मिलते ही राहगीर और लाडपुरा गांव के ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने बाल्टी, डिब्बे, बर्तन और गिलास जो भी हाथ लगा, उससे डीजल भरना शुरू कर दिया। डीजल लूटने के लिए बुजुर्ग और बच्चों समेत महिलाएं भी यहां पहुंच गईं। उन्होंने हाईवे के किनारे बह रहे डीजल और गड्ढों में भरे डीजल को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। मौके पर भीड़ जुटती देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को वहां से हटाया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader